भगतपुर टाण्डा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय डांडी दुर्जन के इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुभावन वर्मा लीक से हटकर बच्चो के शैक्षिक स्तर के सुधार के लिए नित नए प्रयास करते रहते हैं। इसकी शुरुआत 2016 में विद्यालय से जुड़ने के बाद की। ब्लॉक का सबसे पिछडे स्कूल में कभी गिनती होती थी लेकिन अब यहां पर प्राइवेट स्कूलों से भी बच्चे नाम कटाकर दाखिला लेने आते हैं। सुभावन वर्मा ने यहां पर बहुत से नए प्रयोग किये जिसमें साबुन बैंक,स्कूल बैंक,स्मार्ट क्लास और विद्यालय का सुंदर रूप देने का काम किया। पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी पिछले दो वर्षों से मंडल स्तर से पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं और इन दिनों बच्चों की पढ़ाई के लिए मेरा घर मेरा स्कूल अभियान पूरे जिले में चर्चा का केंद्र बिंदु बना हुवा।